A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेशश्रावस्ती

विश्व रक्तदाता दिवस पर जनपद श्रावस्ती में भव्य रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा

संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा/ ब्यूरो चीफ श्रावस्ती

श्रावस्ती। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद श्रावस्ती में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

CHC गिलौला में कार्यक्रम का शुभारंभ CHC अधीक्षक डॉ. दीपक शुक्ला के द्वारा किया गया जहां पर उन्होंने अपने संबोधन में अधीक्षक महोदय ने कहा कि रक्तदान न केवल मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रक्तदान करने की अपील की।

वहीं जिला अस्पताल भिनगा परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में सौ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया।

कार्यक्रम में कई बार रक्तदान कर चुके नियमित दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शहर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने “रक्तदान – जीवनदान”, “एक बूंद खून किसी की ज़िंदगी” जैसे नारों के साथ लोगों को प्रेरित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना है ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराया जा सके।

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन और “रक्तदान महादान है की प्रतिज्ञा के साथ किया गया।

DUSHYANT VERMA SHRAWASTI UTTARPRADESH

देश–विदेश, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल जगत, एवं धार्मिक ताजा तरीन खबरें। वंदे भारत न्यूज परिवार का हिस्सा बनने एवं खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 👇🏻👇🏻🤙 7905555012दुष्यन्त वर्मा/ जिला संवाददाता वंदे भारत
Back to top button
error: Content is protected !!