
पटियाला,26/जून 2025। (रिपोर्ट, संजय शर्मा ) पटियाला -समाना रोड़ पर इनोवा और एक टिप्पर की टक्कर में सात स्कूलों बच्चों की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद आरटीओ और ट्रेफिक पुलिस ने स्कूल वाहनों के खिलाफ सख्ती की और ट्रेफिक नियम तोड़ने वालो के भारी चालान काटना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ बच्चों को पिक एंड ड्राप करने वाले वाहन चालकों ने इस सख्ती के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे दी है आल स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन पटियाला ने प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती को धक्के शाही बताया गया है। क्यों कि स्कूल वाहनों पर मोटे चलान काटे जा रहे हैं। जिससे वाहन चालक परेशान हैं तथा वह अपने वाहन बेचने को मजबूर हो गए हैं। आल स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन पटियाला ने कहा कि अगर चालान काटने से हादसे रकते है तो हम चालान कटवाने को तैयार हैं। अगर आरटीओ दफ्तर ने चालान काटना बंद नही किया तो वह आने वाले समय में हड़ताल पर चले जाएंगे और वाहन रोककर अपने परिवार को लेकर आरटीओ, डीसी दफ्तर व अपने विधानसभा हलको के हर आप विधायक के घर पर जाएंगे। और आल स्कूल ट्रांसपोर्ट यूनियन ने सरकार से मांग कि वह खुद प्राइवेट वाहनों को स्कूल परमिट जारी करे।





