
कल्याणपुर मे डीएवी स्कुल चालु होने पर रैयत विस्थापित मोर्चा ने किया आभार प्रकट।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। पिपरवार क्षेत्र के कल्याणपुर में रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणो की वर्षो पुरानी लंबित मांग डीएवी स्कुल कल्याणपुर के चालू होने पर मोर्चा के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी जा रही है।करीब एक दशक के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल कल्याणपुर के चालु होने पर डीएवी संस्था और सीसीएल प्रबधंन के प्रति मोर्चा के लोगो ने आभार प्रकट किया गया।इस संबंध में मोर्चा के केंद्रीय सदस्य इदरीश अंसारी ने कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा कल्याणपुर में डीएवी भवन का उद्घाटन किया गया था, लेकिन तब से लेकर आज तक 10 वर्ष बीत जाने के बावजूद स्कूल चालू नहीं हो सका था।डीएवी स्कूल कल्याणपुर को चालू कराने के लिए मोर्चा के द्वारा लगातार आवाज उठाया गया,साथ ही सरकार से लेकर सीसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था।मोर्चा के संघर्ष के कारण ही वर्तमान में डीएवी कल्याणपुर स्कूल चालू हुआ है।उन्होने कहा कि कल्याणपुर में डीएवी स्कूल के चालू हो जाने से अब इस क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।इससे विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों में खुशी की लहर है।मोर्चा के प्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय ग्रामीणों ने डीएवी कल्याणपुर चालू कराने के लिए अहम योगदान निभाने वाले पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया है।आभार प्रकट करने वालों मे इक़बाल हुसैन,रामचंद्र उराव,इदरीस अंसारी, इंद्रजीत उराव,दीरपाल भगत,मोहम्मद असलम, मोहम्मद जुलफ़ान,पंकज कुमार,सूरज मुंडा सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।