
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर द्वारा नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत गौर नगर में स्थित गायत्री पार्क में वृहद वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने शामिल होकर नगर पालिका परिषद मकरोनिया के पार्षद गण ,स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अनिल तिवारी एवं गायत्री परिवार के सदस्य गण के साथ बृहद वृक्षारोपण किया एवं प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश दिया। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए एवं वृक्षों को संरक्षित रखने का संकल्प ले। अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमें अपने मकरोनिया क्षेत्र को हरा-भरा रखना है इसलिए हमें पेड़ लगाना अति आवश्यक है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ संतुलन बनाए रखने में सहयोग करते हैं इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मकरोनिया के सभी पार्षद गण जनप्रतिनिधि गण गायत्री परिवार के सदस्य गण मातृशक्ति उपस्थित रहे।