A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगराइटावाउत्तर प्रदेश

आगरा में स्कूल के बच्चों व्दारा ् जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित‌् पर आधारित नृत्यकला के माध्यम से किया गया जल संचयन करने हेतु प्रेरित।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

प्रेस विज्ञप्ति

 

भूजल सप्ताह के तीसरे दिन वर्कशाप का किया गया आयोजन, माही इन्टरनेशनल स्कूल के सभी बच्चों को जल संरक्षण की विधियों के बारे में कराया अवगत

 

स्कूल के बच्चों द्वारा “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” पर आधारित नृत्यकला, के माध्यम से किया गया जल संचयन करने हेतु प्रेरित

 

आगरा-18.07.2025/ आज भूजल सप्ताह के तीसरे दिन भूगर्भ जल विभाग द्वारा माही इन्टरनेशनल स्कूल, ग्वालियर रोड़, आगरा में वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” पर आधारित नृत्यकला, के माध्यम से बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। तदोपरान्त सीनियर जियोफिजिसिस्ट, श्री शशांक शेखर सिंह द्वारा बच्चों को जल संरक्षण का महत्व बताते हुये, व उनके दैनिक जीवन में जल की उपयोगिता, भविष्य में आने वाले संकट एवं उनके माध्यम से अभियान के रूप में जल संचयन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में बच्चों को जल शपथ भी दिलाई गयी स्कूल के बच्चों द्वारा नाटक मंचन एवं चलचित्र के माध्यम से जल की भविष्य में होने वाली कमी एवं सही उपयोग के लाभ प्रदर्शित किये गये युवाओं/छात्रों/छात्राओं / शिक्षकों एवं कॉलेज के सरक्षक श्री संजय अग्रवाल जी, के समेकित प्रयास से एक सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित के बिन्दु की महत्वता पर जोर दिया गया।

इसी क्रम में श्री राहुल देव शर्मा एवं श्री अवधेश कुमार भास्कर, हाइड्रोलॉजिस्ट, भूगर्भ जल विभाग खण्ड आगरा द्वारा राजा बलबन्त सिंह इण्टर कॉलेज, आगरा में भूजल संचयन एवं सम्बर्धन पर भूजल गोष्ठी का आयोजन संस्था के प्रधानाचार्य श्री मेजर विवेकवीर सिंह एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया। श्री अवधेश कुमार भास्कर द्वारा भूजल बचाने के सरलतम एवं व्यावहारिक उपायो के बारे में उपस्थित छात्र समूह को अवगत कराया गया। श्री राहुल देव शर्मा द्वारा दैनिक जीवन में भूजल की बर्वादी को रोकने के लिए छात्र समूह से आहवान किया गया मेजर विवेकवीर सिंह, संस्था अध्यक्ष द्वारा पृथ्वी पर जल की दो तिहाई से अधिक उपलब्धता होने पर भी पीने योग्य पानी की कमी के बारे में चिन्ता व्यक्त की गयी अन्त में भूजल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित लघु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा-08 में अध्ययनरत कु० अस्त्तिव राजावत ने प्रथम स्थान कु० चिराग शाक्य ने द्वितीय स्थान एवं अन्जली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेता छात्र/छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!