
खारड़ा बांध हुआ लंबा लब ओवरफ्लो 1 फुट चादर चल रही पानी की आवक जारी।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध हुआ लंबा लब 1 फुट चादर चल रही है। शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को एक बार फिर बरसात का दौर शुरू हो गया है । बांध ओवर फ्लो हो चुका है। बांध 13 फिट होने पर चादर चलने लग जाती हैं। वर्तमान में बांध का गेज साढे 13 फिट हो चुका है ।खारड़ा बांध की भराव क्षमता कुल 15 फीट बांध में 4 फुट नहर चल रही है । बांध में पानी की आवक जारी है ।बांध की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है।




