
जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
सरदारपुर। अमझेरा पुलिस ने चोरी के एक मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड कर चोरी गये माल को जप्त करने मे बडी सफलता प्राप्त की है। 17 जुलाई को गांव के योगेश पिता स्व. श्री मधुकर देशपांडे के घर के अन्दर अलमारी में रखे जेवरातो पर चोरो ने हाथ साफ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरो ने घर के पीछे के कमरे के बाथरुम की खिड़की तोडकर उक्त सामान चुराकर एक सोने का मंगलसूत्र पुराना, एक जोड सोने की बाली पुरानी, एक सोने का लॉकेट, एक जोड चांदी के पायजेब पुरानी इस्तेमाली, दो जोड चांदी के बच्चे के कडे तथा एक कीपेड मोबाईल दीपावली में पुजने के चांदी के दो सिक्के तथा आर्टिफिसियल ज्वेलरी जिसमें हार आदि को चुरा लिया।
अमझेरा पुलिस ने प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक के आदेश से एक टीम गठित कि गई जिसने लगन व मेहनत से गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुवे चोरी कि घटना करने वाले दो आरोपी सागर पिता श्याम केवट निवासी अमझेरा एवं एक बालअपचारी लडका को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया बाद उकत दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर उक्त दोनोखबरे जो सच कहे
आरोपीयो से पृथक-पृथक जप्ती पत्रक के दो जोड़ सोने कडे, एक जोड सोने की कान की बाली, एक सोने का लाकेट, एक सोने के मंगलसुत्र व पेंडल जिसमे पांच नग सोने के मोती तथा एक जोड चांदी की पायजेब, तीन चांदी के सिक्के, एक सैमसंग कंपनी का किपैड मोबाईल फोन इनके घर से जप्त किये गये है
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस विजय डावर, एस.डी.ओ.पी. विश्वदीप सिंह परिवार के निर्देशन मे थाना प्रभारी अमझेरा निरीक्षक रविन्द्र कुमार बारिया के नेतृत्व तथा उनकी टीम कार्य. सउनि. भुरसिंह बघेल, प्रआर पवन अमलियार आरक्षक करण कौशल, आरक्षक राजेन्द्र पवार, आरक्षक राहुल चैहान, आरक्षक प्रवीण गौरे की आरोपीयो को गिरफ्तार करने एंव माल मश्रुका जप्त करने मे सराहनीय भुमिका रही है।।