
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2025 के अंतर्गत सागर जिले में पायलट योजना के माध्यम से पेपरलेस निर्वाचन होगा जिसमें नौ हजार से अधिक मतदाता सरपंच पद के 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला नौ मतदान केन्द्रों पर करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2025 की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं जिसमें मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं, मतदान दल को प्रशिक्षण सहित अन्य व्यवस्थाएं कराई गई हैं उन्होंने बताया कि सागर जिले में 4 सरपंच पदों पर 22 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए उप निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले की खुरई जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मुहासा के सरपंच पद के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में है जिनको 1250 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरपंच चुनेंगे। जबकि जैसीनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अगरा में 2 प्रत्याशियों के लिए 678 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे इसी जनपद पंचायत में ग्राम पंचायत औरिया सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में है, राहतगढ़ जनपद पंचायत में सेमरा लहरिया में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि जनपद पंचायत खुरई के ग्राम पंचायत मुहासा की मतदान सामग्री का वितरण एवं जमा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खुरई में होगा, जैसीनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अगरा औरिया की सामग्री वितरण एवं जमा तहसील कार्यालय जैसीनगर में होगा इसी प्रकार जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमरा लहरिया की सामग्री वितरण जमा जनपद पंचायत कार्यालय राहतगढ़ में होगा। उन्होंने कि तीनों ग्राम पंचायतों की सामग्री का वितरण 21 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे से होगा एवं वाटों की गिनती 26 जुलाई को प्रातः 8 बजे से होगी।