
राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय साहूनगर को रणथंभोर हेरिटेज सोसाइटी से मिलेगा एक लाख का फर्नीचर
रणथंभौर हेरिटेज सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के अंतर्गत राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, साहूनगर को 40 हजार रुपए की राशि का चैक प्रदान किया गया। यह सहयोग विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था हेतु दिया गया है। हेरिटेज सोसाइटी के सचिव कैलाश चंद जैन द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य ओम प्रभा को उक्त राशि का चैक सौंपा गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीना भी उपस्थित रहे। हेरिटेज सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह एवं कोषाध्यक्ष कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि यह राशि उक्त विद्यालय को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में गुणात्मक एवं संख्यात्मक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में दी गई है। विद्यालय प्रशासन इस राशि का उपयोग विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु आवश्यक फर्नीचर खरीदने में करेगा। एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने इस सहयोग के लिए हेरिटेज सोसाइटी का आभार व्यक्त किया है एवं आश्वासन दिया है कि उपलब्ध राशि का समुचित उपयोग करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने हेरिटेज सोसाइटी के इस आर्थिक सहयोग की सराहना करते हुए इसे समाज और शिक्षा विभाग के बीच प्रभावी समन्वय का उदाहरण बताया। कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि यह 40 हजार रुपए की राशि विद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना में जमा करवाई जाएगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अंशदान के रूप में अतिरिक्त 60 हजार रुपए की राशि विद्यालय को प्राप्त होगी। इस प्रकार कुल 1 लाख रुपए की धनराशि विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर क्रय हेतु उपयोग की जा सकेगी। इस दौरान विद्यालय स्टाफ से मीना शर्मा भी उपस्थित रही।