
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। स्वास्थ्य विभाग।।
परशुरामपुर – बस्ती।। 10 वर्षों से अधिक समय से जमे सीएचसी परशुरामपुर अधीक्षक डा० भास्कर यादव।
अधीक्षक डा० भास्कर यादव के तैनाती के सम्बंध में सीएमओं से मांगी जनसूचना से हुआ खुलासा। सीएमओं ने अधीक्षक डा० भास्कर यादव से अपने तैनाती के सम्बंध में मांगी गई जनसूचना को तत्काल उपलब्ध कराने का दिया था निर्देश।
तत्कालीन सीएमओं रमा शंकर दूबे के द्वारा जारी नोटिस का अधीक्षक डा० भास्कर यादव नही दे रहे जबाव – शिकायकर्ता
06 महीने से अधिक का प्रयोग बीत जाने के बाद भी तैनाती के सम्बंध में मांगी गई जनसूचना का अधीक्षक डा० भास्कर यादव ने नही दिया जबाव। 03 वर्षों के स्थान पर शासनादेश को ताख पर रख कर सीएमओं के मिलीभगत से लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से सीएचसी परशुरामपुर पर मलाई काट रहे अधीक्षक डा० भास्कर यादव। सूत्रों की माने तो सीएमओं के सह पर फैजाबाद रहकर अर्थात बराबर डियूटी से गायब रहते हैं सीएचसी अधीक्षक डा० भास्कर यादव।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पर कभी रात्रि निवास नही करते अधीक्षक डा० भास्कर यादव – सूत्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर पर भगवान भरोसे इंमरजेन्सी सेवाएं हो रही है संचालित – सूत्र
स्थानांतरण नीति को खुले आम चुनौती देने वाले अधीक्षक डा० भास्कर यादव पर क्यों मेहरबान है स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ? मनचाहा डियूटी करने वाले / मनचाहा तैनाती लेने वाले अधीक्षक डा० भास्कर यादव के जुगाड़ को लेकर चर्चा का हुआ बाजार गर्म ।
बस्ती जिले के अन्तर्गत सीएचसी परशुरामपुर में लम्बे समय से जमे अधीक्षक डा० भास्कर यादव के तैनाती से जुड़ा मामला ।