
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी अनुसार तेलुगू फिल्म अभिनेता एवं कॉमेडियन फिश वेंकट का कल शुक्रवार 18 जुलाई को हैदराबाद के एक चिकित्सालय में निधन हो गया। तेलुगू फिल्म अभिनेता मंगल पल्ली वेंकट राज को फिश वेंकट के नाम से जाना जाता था। 53 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिश वेंकट कई महिनों से किडनी की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी अनुसार चिकित्सकों ने तत्काल उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। अस्पताल मे ईलाज के दौरान उन्हें डायलिसिस एवं वेंटिलेटर पर भी रखा गया था किन्तु उनके स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ। फिश वेंकट ने लगभग सौ से भी अधिक फिल्मों में अपनी भूमिका अदा की थी। फिश वेंकट ने अपने करियर की शुरुआत डायरेक्टर दासरी नारायण राव की फिल्म ” सम्मका सरक्का” से की थी। गब्बरसिंह , डीजे टिल्लू, शिवम, बन्नी, खुशी, स्लम डॉग और हसबैंड, कॉफी विद अ किलर जैसे फिल्मों में वेंकट के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। तेलुगू फिल्म अभिनेता फिश वेंकट जी ने अपने पीछे परिवार में पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा ले लिया है। ज्ञात हो कि कोटा श्रीनिवास राव और रवितेजा के पिताजी राजगोपाल राजू के निधन के बाद तेलुगू फिल्म जगत के लिए फिश वेंकट का निधन हो जाने से तीसरी बड़ी क्षति हुई है।