
🔴 उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शर्मनाक घटना 🔴
कांवड़ियों ने मणिपुर में तैनात CRPF जवान को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा, RPF ने की एफआईआर दर्ज
📍 स्थान: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश
📆 घटना का दिन: 19 जुलाई 2025 (शुक्रवार)
👮 पीड़ित: सीआरपीएफ जवान गौतम कुमार, वर्तमान में मणिपुर में तैनात
👉 घटना का पूरा विवरण:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय शर्मनाक स्थिति बन गई जब कांवड़ यात्रा पर निकले कुछ श्रद्धालुओं ने CRPF के जवान गौतम कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर लौटने के लिए स्टेशन पर टिकट खरीदने पहुंचा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जवान का टिकट को लेकर एक कांवड़िए से मामूली विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई कि कई कांवड़ियों ने उसे घेर लिया और रेलवे प्लेटफॉर्म पर ही उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
गंभीर रूप से घायल जवान को स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
⚖️ RPF की कार्रवाई:
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हमले की पुष्टि करते हुए हमलावर कांवड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। आरपीएफ कमांडेंट ने कहा है कि “हम किसी भी हालत में सुरक्षा बल के जवान के साथ हुई इस बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
🛑 सवालों के घेरे में भीड़ की आस्था पर गुंडागर्दी:
इस घटना ने कांवड़ यात्रा की आड़ में फैल रहे अराजकता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस जवान ने देश की सेवा में खुद को समर्पित किया, उसे भीड़ ने सिर्फ एक मामूली बहस के चलते निशाना बना लिया।
समाज के जिम्मेदार वर्गों और नागरिकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और लोगों ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
📣 राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया:
विपक्षी दलों ने इसे कानून-व्यवस्था की विफलता बताते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, आम जनता में यह सवाल गूंज रहा है – “क्या अब देश की रक्षा करने वाला जवान भी भीड़ का शिकार होगा?”
📰 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083