A2Z सभी खबर सभी जिले की

आम आदमी पार्टी महराजगंज के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर युरिया खाद की उपलब्धता हेतु किया प्रदर्शन दिया डीएम को ज्ञापन

महराजगंज/निचलौल

रिपोर्ट: बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।

आज आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और डीएम महाराजगंज को ज्ञापन दिया और मांग किया कि निचलौल क्षेत्र के किसी भी साधन सहकारी समिति गोदाम पर यूरिया खाद नहीं है इस समय किसानों को खाद की सख्त जरूरत है खाद के लिए किसानों को सुबह से लंबी लाइन लगानी पड़ रही है उसके बाद भी खाद नहीं मिला मांगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से यूरिया खाद खरीदने को मजबूर है भारत एक कृषि प्रधान देश है उसके बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है देश में खाद की कमी है मगर मधुशाला की कमी नहीं है शहर से लेकर गांव तक हर चौराहे पर सरकार ने मधुशाला की व्यवस्था की है मगर किसानों के लिए खाद की व्यवस्था नहीं की सरकार के सभी दावे केवल टीवी और अखबारों तक सीमित है सरकार के सभी वादे खोखले और झूठे है क्षेत्र के सभी खाद गोदाम पर तत्काल खाद की व्यवस्था कराई जाए अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध होगी प्रदर्शन के दौरान विनोद मौर्य राधेश्याम यादव विनोद भारती रज्जाक अली राजू भारती कैलाश दशरथ अमरनाथ श्रीकांत मोइनुद्दीन अंबिका यादव रिजवान अली उस्मान परदेसी अली मोहम्मद तौकीर सादिक वंश बहादुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!