
ll कोटडा न्यायालय परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति ने किया वृक्षारोपण ll
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उदयपुर ब्यूरो चीफ/लिम्बाराम उटेर
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर, के निर्देशन में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति कोटडा द्वारा कोटडा न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम तालुका सचिव मनीष कुमार बांसकुआ के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें न्यायालय के अधिवक्ता हिम्मत लाल तावड, रामलाल खराडी, सोहन लाल खैर सहित न्यायालय के कर्मचारीगण व आमजन उपस्थित रहें, सभी ने एक साथ मिलकर न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया व पर्यावण संरक्षण हेतु मानसुन में अधिक से अधिक पौधे लगाने का सकल्प लिया।