
बलिया। यूपी में शिक्षामित्रों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटना बलिया जनपद के नवानगर ब्लॉक की है जहां शनिवार को कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकली पर कार्यरत शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक की मौत गई। बता दें कि हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव की प्रतिभा समायोजन निरस्त होने के बाद से तनावग्रस्त थीं। इधर कुछ माह से वो कैंसर से भी पीड़ित हो गई थीं, जिसके इलाज में परिवार ने सब कुछ लगा दिया था। अन्ततः आर्थिक तंगी में उचित इलाज के अभाव में आज उनका निधन हो गया। उनकी मौत से संपूर्ण शिक्षा जगत मर्माहत है।
बीआरसी नवानगर पर हुआ शोकसभा
प्रतिभा के निधन की सूचना मिलने पर बी आर सी नवानगर पर शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रूप बी एस ए बलिया मनीष सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह,शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार,मोहनकान्त राय,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण, ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षा मित्र उपस्थित थे।