A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

बचरा बंसत विहार कॉलोनी के थर्ड फ्लोर क्वाटर मे घुसा विशाल अजगर।।

बचरा बंसत विहार कॉलोनी के थर्ड फ्लोर क्वाटर मे घुसा विशाल अजगर।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। बचरा बसंत बिहार के थर्ड फ्लोर क्वार्टर में बीती रात एक विशाल अजगर मिलने के बाद क्वार्टर में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। यह विशाल अजगर क्वार्टर के बालकोनी से अंदर प्रवेश किया,इसके बाद इसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए। करीब आधी रात को अजगर के क्वार्टर में प्रवेश करने की सूचना मिलने के साथ ही कॉलोनी के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।वहीं सूचना पाकर पिपरवार पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।जानकारी के अनुसार बसंत विहार के क्वार्टर नंबर बी-211 में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी राजु मेहता और उसके ऊपर के बिल्डिंग में रहने वाले भोला मोची के घर बीती रात एक विशाल अजगर बालकोनी से क्वार्टर के अंदर घुस गया। बालकोनी में अजगर को लटकते देख घर के सदस्यों के होश उड़ गए और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे लोगो के साथ पिपरवार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को किसी तरह से क्वार्टर के बाहर निकाला।इसके बाद वाटर के लोगों ने राहत की सांस ली।कॉलोनी के लोगों ने बताया कि अभी भी उक्त विशाल अजगर कॉलोनी के झाड़ियां में छिपा हुआ है और कभी भी किसी के क्वार्टर में भी प्रवेश कर सकता है।इधर एनसीओईए सीटु के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव इस्लाम अंसारी ने स्थानीय सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन से बसंत विहार आवासीय कॉलोनी में साफ सफाई कराने की मांग की है।उन्होंने कहा कि साफ सफाई नहीं होने के कारण कॉलोनी में कई प्रकार के जहरीले सांप छिपे हुए हैं जो कभी भी कर्मियों के क्वार्टर में प्रवेश कर सकते हैं।वहीं बसंत विहार कॉलोनी के सभी क्वार्टर पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं जिसके कारण हादसों का भी डर बना हुआ रहता है।उन्होंने प्रबंधन से सभी क्वार्टर की मरम्मति एवं कॉलोनी की साफ सफाई करने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!