A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

बचरा बस्ती इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के बीच किया गया स्कूल बैग का वितरण।।

बचरा बस्ती इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के बीच किया गया स्कूल बैग का वितरण।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के सौजन्य से शनिवार को पिपरवार क्षेत्र के बचरा उत्तरी पंचायत के अंतर्गत आने वाले बचरा बस्ती इंग्लिश मीडियम माउंटेन व्यू अकैडमी स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं कॉपी का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह बचरा उतरी की मुखिया गुंजन कुमारी सिंह मौजूद थी।इस अवसर पर गुंजन सिंह ने सीसीएल सीएसआर योजना के तहत कुल 83 स्कुली बच्चो के बीच स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया गुंजन कुमारी सिंह ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस तरह का सहयोग कार्य काफी सराहनीय है।उन्होंने अपनी ओर से भी बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।उन्होंने सभी बच्चों से भी अनुशासन के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित स्कूल आकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।इस मौके पर मुखिया गुंजन कुमारी सिंह,स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार, रवि भारद्वाज सहित कई स्कुल के शिक्षक,बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!