A2Z सभी खबर सभी जिले की

वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा 2025 के संयोजक चुने गए शांति दास समिति ने मतदान के जरिए लिया निर्णय

वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा 2025 के संयोजक चुने गए शांति दास समिति ने मतदान के जरिए लिया निर्णय

फिरोजाबाद।
वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा समिति (रजि.) फिरोजाबाद द्वारा आगामी 2025 की शोभा यात्रा को लेकर एक अहम निर्णय लिया गया। महात्मा बुद्ध जूनियर हाई स्कूल, मोहल्ला कबीर नगर में आयोजित सभा में समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति में वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से संयोजक पद के लिए चुनाव सम्पन्न कराया गया।

इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत शांति दास को सर्वसम्मति से 2025 की वीरांगना झलकारी बाई शोभा यात्रा का संयोजक नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया में बुज़ुर्गों, महिलाओं, युवाओं सहित सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम की पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित हुई।

नवनियुक्त संयोजक ने जनता और समिति के सभी सदस्यों, माताओं-बहनों, युवा साथियों व वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से शोभायात्रा के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर “जय झलकारी”, “नमो बुद्धाय”, “जय भीम”, और “भारत माता की जय” के उद्घोष से माहौल उत्साहपूर्ण और जोश से भरा रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ और फिरोजाबाद की फिजाओं में सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश गूंजता रहा।

जय कबीर, जय झलकारी, जय भारत।

Back to top button
error: Content is protected !!