A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

स्कूलों में लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के तहत स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन मे महिला एवं विकास विभाग सागर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों मे लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत स्कूली बच्चों को गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गयी साथ समाज मे बच्चों के विरुद्ध बढ़ते हुए यौन अपराधो को देखते हुए बच्चों को संकट की स्थिति मे अपनाये जाने वाले सुरक्षात्मक उपायो से अवगत करते हुए उन्हे चाइल्ड हैप्लाइन नंबर 1098 एवं पॉक्सो ई बॉक्स के बारे मे जानकारी दी गयी बच्चों को बाल संरक्षण से सम्बन्धित पैम्पलेट्स का वितरण किया गया। विभाग द्वारा ,अंकुर बाल विद्यालय रजाखेड़ी,सरस्वती शिशु मंदिर रजाखेड़ी, शासकीय उच्यतर माध्यमिक शाला रजाखेड़ी,सुंदरलाल मेमोरियल स्कूल रजाखेड़ी ,शासकीय प्राथमिक शाला रजाखेड़ी,शासकीय प्राथमिक शाला नारायणपुर एवं शासकीय प्राथमिक शाला कजरावन शाहगढ़ ,पीएम श्री स्कूल निवाही शाहगढ ,शासकीय प्राथमिक शाला माटेलखेड़ा शाहगढ सागर आदि स्कूलों मे प्रशिक्षण दिया गया जिसमे लगभग 850 स्कूली बच्चे उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यशाला मे स्कूली छात्र-छात्रा शिक्षकगण एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से आशीष उपाध्याय,अनुराग मौर्य,अमित असाटी उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!