A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद में ईको वैन की टक्कर से बड़ा हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल

फिरोजाबाद में ईको वैन की टक्कर से बड़ा हादसा, एक की मौत, दो गंभीर घायल

फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र स्टेशनों के उखरेंड कट के पास शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको वैन और ऑटो की आमने-सामने हुई टक्कर में जहां दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक सफाई कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा उस समय हुआ जब रंजीत कुमार पुत्र मनोज कुमार (उम्र 30 वर्ष), निवासी खेरावली, थाना सिरसागंज अपने गांव से ससुराल चिरौली जा रहे थे। रंजीत जैसे ही ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रहे थे, उसी दौरान सिरसागंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको वैन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वह पेशे से सफाई कर्मचारी थे।

वहीं दूसरी ओर इसी टक्कर में ईको वैन और ऑटो की सीधी भिड़ंत भी हो गई, जिसमें ईको वैन चालक निक्की पुत्र संजय, निवासी सैलई, थाना रामगढ़ और ऑटो सवार आकाश पुत्र शंभुदयाल, निवासी चिरुहली, थाना सिरसागंज गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद मृतक रंजीत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ईको वैन तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!