A2Z सभी खबर सभी जिले की

फलोदी जिले के ढढु ग्राम कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया

डी आर मेमोरियल विद्यालय में कैप्टन विजयसिह गौरव सैनानी बामणु द्वारा ध्वजारोहण किया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढढु में ध्वजारोहण करते हुए अतिथिग

जिला स्तरीय  सांस्कृतिक कार्यक्रम मेज़र शेतानसिह स्टेडियम में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

राजकीय उच्च माध्यमिक डी आर मेमोरियल विद्यालय विश्नोई चक ढढु में ध्वजारोहण कर सलामी देते हुए कैप्टन विजयसिह गौरव सैनानी 

कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे वहीं फलोदी जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढढु में सरपंच प्रतिनिधि बचनाराम भादू एवं पुर्व सरपंच महीपाल भादू के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ

पुरस्कार वितरण करते हुए मुख्य अतिथिगण 

oplus_2

जहां अध्यापक अलसीदास, ने मंच का संचालन किया कार्यक्रम के दौरान हरीराम पालीवाल, प्रधानाध्यापक महेश मीणा, संस्कृति कार्य क्रम में बालिका धापु, पुष्पा,रजु,गुडी, भगवती, सरोज,किरण,रेखा, आदि छात्राओं ने गीत, भाषण के मध्यम से मनमोहक किया वहीं प्रथम कक्षा कि छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा,वहीं छात्राऐ एवं छात्र अचलसिंह वगेरह को फास्ट आने पर सम्मानित किया गया अध्यापक ईश्वरलाल पालीवाल, मनमोहन विश्नोई, नर्सिंग ऑफिसर सुरेश, सरपंच प्रतिनिधि बचनारामभादु, पुर्व सरपंच महीपाल भादू, आदि ने उद्बोधन दिया शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश विश्नोई एवं टिकमचन्द पालीवाल ने संस्कृति कार्य क्रम की तैयारी को लेकर चार चांद लगाए,वारिष्ट क्षिक्षक रमेश कुमार पालीवाल की देखरेख में कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया वहीं विधालय परिवार को पुर्व सरपंच द्वारा सख्त लहजे में एडमिशन को लेकर निर्देश दिए जिस पर विधालय परिवार द्वारा समानता का भरोसा दिलाया गया जिस पर पुर्व सरपंच ने विधालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया

इन्होंने आयें हुए अतिथि गण का स्वागत सत्कार अभिनन्दन किया 

पुर्व वरिष्ठ अध्यापक मनमोहन बिश्नोई एवं प्रधानाध्यापक महेश मीणा द्वारा सभी ग्राम वासियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया

ढढु ग्राम में ये 79 स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए 

oplus_2

वहीं कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ अध्यापक शेराराम मेघवाल, भंवरलाल, रुपाराम, माहवीर जी , हरदयाल सिंह,जगदीश, मोडाराम, कोपरेटिव अध्यक्ष करना राम, हरीराम पालीवाल,जगमालाराम, भरमलराम, पुर्व अध्यापक मोहनराम, शंकरलाल पालीवाल, मांगीलाल, खमुराम ईशरवाल,मुलाराम कुमावत, किशनाराम ईशरवाल, शंकरराम मेघवाल, आईबक्स पालीवाल,रामनिवास भादू गोकुल राम गाडुराम गोदारा, प्रकाश भादु नेनुलाल पालीवाल, अशोक कुमार,रामरख, अर्जुनराम भादू, श्रवण कुमार आदि ग्राम वासी शामिल थे,

डी आर मेमोरियल माध्यमिक विद्यालय में उपस्थित गणमान्य नागरिक 

राजकिय उच्च माध्यमिक डी, आर,मेमोरियल विद्यालय में कैप्टन विजयसिह गौरव सैनानी के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ

छात्र, छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्य क्रम बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया जहां पर व्यवस्थापक हजारीराम, अर्जुनराम विश्नोई गौरव सैनानी, श्रवण कुमार,ओमाराम,निजरो, भवरुराम, जबरसिंह, लालसिंह हडमानाराम,शेतानाराम समाजिक कार्यकर्ता मदन जांगु, सुखराम हेतु, भाखरराम,आदुराम ईशरवाल,तिलोकाराम,निरमा रमेशकुमार बामणिया आदि उपस्थित थे

वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी 9024706599

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!