A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जोधपुर संभागीय आयुक्त ने खेड़ा बागोड़िया में ग्राम सेवा शिविर का किया निरीक्षण

ग्राम सेवा शिविर में पहुंची जोधपुर संभागीय आयुक्त  डॉ प्रतिभा सिंह 

संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत खेड़ा बागोड़िया में ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण

 

आमजन की परिवेदनाएं सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

 

फलौदी,18 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को ग्राम पंचायत खेड़ा बागोड़िया में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने सभी सेवा डेस्कों पर जाकर उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की प्रगति, लाभार्थियों की संख्या की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

जैसलमेर रोडवेज डिपो प्रबंधक जयपुर महाप्रबंधक से संवाद कर बस ठहराव का तत्काल आदेश जारी करवाया 

 

 

इस दौरान उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बस स्टॉप के निवेदन पर जैसलमेर रोडवेज डिपो प्रबंधक और जयपुर महाप्रबंधक से संवाद कर बस ठहराव के लिए तत्काल आदेश जारी करवाए। जिससे ग्रामीणों को निजी बसों पर निर्भरता से राहत मिली।

 

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा वर्षों से लंबित 8 म्यूटेशन नामांतरण प्रकरण मौके पर ही निस्तारित कर जमाबंदी में नाम दर्ज कर अद्यतन जमाबंदी प्रतिलिपियाँ ग्रामीणों को वितरित कीं गईं।

 

संभागीय आयुक्त ने ग्राम पंचायत में एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए हरियालो राजस्थान का संदेश दिया। शिविर में उपखंड अधिकारी भंवर लाल विश्नोई, विकास अधिकारी ईश्वरसिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!