

+++++++ सोमवार 22सितंबर 2025 ++++++++++
नागपुर-: आज सोमवार 22सितंबर 2025 शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन से ही नागरिकों की दैनिक उपयोगी 90% से भी अधिक वस्तुएं सस्ती हो गई है। जीएसटी में किए गए बदलाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कल रविवार शाम को देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा देश में अब 375 से भी अधिक वस्तुएं सस्ती हो रही हैं।इनमें दैनिक उपयोगी वस्तुएं जैसे कि साबुन टूथपेस्ट, शैंपू,घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, ड्राय फ्रूट्स, आदि शामिल है। वाशिंग मशीन टीवी फ्रीज जैसे घरेलू उपयोगी चीजें भी सस्ती होंगी। जीएसटी बदलाव के बाद 99% वस्तुएं 5% टैक्स स्लैब में आग गई हैं। जीएसटी अंतर्गत अब दो मुख्य दरें 18% और 5% ही लागू होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जीएसटी उत्सव भी कहा। प्रधानमंत्री जी ने कहा जीएसटी टैक्स सुधारों से नागरिकों की बचत भी होगी। प्रधानमंत्री जी ने सूक्ष्म लघु एवं कुटीर उद्योगों से अपील की है कि वे स्वदेशी की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाएं।उन्होनें कहा गर्व से कहो हम स्वदेशी खरीदते और बेचते है। कुछ प्रमुख वसतुएं और उनके वर्तमान में सही दाम-: टूथपेस्ट- पुरानी कीमत-305, नई कीमत- 286•7 पैसे, टूथ ब्रश(1नग), पुरानी कीमत-40 नई दर- 35•6 पैसे, शैंपू 175एमएल- पुरानी कीमत-149, नई दर- 132•61 पैसे, हेयर ऑयल हेयर केयर100एमएल- पुरानी कीमत 68रूपय, नई दर- 60•52पैसे, टेलकम पावडर डेयर 300 ग्राम पुरानी कीमत 199 रूपय नई दर- 177•11रूपय, फेस पावडर पाउंडस 400 ग्राम पुरानी कीमत 370 रूपय नई दर- 329•3रूपय, मक्खन 500 ग्राम पुरानी कीमत 305रूपय नई दर- 286•7 रूपय, क्रॉपट ओरिजनल 1000 ग्राम चीज पुरानी कीमत 630रूपय नई दर-604•8रूपय, अमूल घी एक किलोग्राम पुरानी कीमत 650 रूपय नई दर- 611रूपय, अक्षय मिल्क गाय यूएचटी मिल्क पुरानी कीमत 80रूपय नई दर- 76•8रूपय, बादाम प्यारे सर्व एक किलोग्राम पुरानी कीमत 850रूपय नई दर- 799रूपय, आइसक्रीम 700 ग्राम क्वालिटी पुरानी कीमत 180 रूपय नई दर- 160•2रूपय, केक 500 ग्राम चाकलेट ओरियो पुरानी कीमत 949रूपय नई दर- 844•61 रूपय, टोमैटो कैचप 1•1किलो पुरानी कीमत 150रूपय नई दर-141रूपय, जेम्स किसान कैचप 500 ग्राम पुरानी कीमत 200रूपय, नई दर- 188रूपय, बिस्कुट पार्ले 800 ग्राम पुरानी कीमत 100रूपय, नई दर-94रूपय, चाकलेट केडबरी ड्राई मिल्क 60 ग्राम पुरानी कीमत 110 रूपय नई दर-103•6रूपय, कार्न फ्लैक्स केलाग 275 ग्राम पुरानी कीमत 99 रूपय नई दर- 93 रूपय, बच्चों का वॉटर बॉटल एक लीटर पुरानी कीमत 15 रूपय नई दर- 14 रूपय, सरकार आज से इनके घटे हुए दामों पर सीधी नजर रखेगी। यदि कोई पुराने एमआरपी लिखे दामों पर सामान बेचे तो आप शिकायत कर सकते हैं। शिकायत सुबह 8बजे से लेकर शाम के 8बजे के बीच दर्ज करवा सकते है। 1800114000, या फिर 1915 नंबर पर शिकायत कर सकते है। 8800001915 नंबर पर मेसेज या व्हाटसएप भी कर सकते है। नाच या उमंग एप्प के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकते है। ऊपर दिए गए सभी आंकड़े रूपय मे है। अभी दुकानदारों के पास पुराने एमआरपी का ही स्टॉक होगा, इसलिए वस्तुओं पर पुरानी एमआरपी ही दिखाई देगा। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि सामानों के ऊपर ङटे हुए दरों का स्टीकर लगाना जरूरी नहीं है मगर नये घटे हुए दामों पर सामान बेचना होगा। पुराने स्टॉक के सामनों पर जीएसटी कटौती का पूरा लाभ 22 सितंबर 2025 से ग्राहकों को मिलेगा। सरकार का निर्देश है कि 22 सितंबर 2025 से बिकने वाले सामान जीएसटी की कम हुई दरों पर ही मिलेगा। जानकारी अनुसार आटा दाल चावल फल सब्जियां दूध दही छाछ अंडे नमक प्राकृतिक शहद पेयजल पैकेट छोड़कर, सोना चांदी पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर, स्मार्टफोन लैपटॉप आदि पर पहले जैसा ही टैक्स रहेगा। दुकानदार यदि टैक्स पेड बिल बनाता है तो बिल मे यह स्पष्ट दिखेगा कि जीएसटी की नई दरों के आधार पर टैक्स लगाया गया की नहीं।





