
Buro chief Vijay Kumar Bansal Haridwar
संवाददाता हरिद्वार ममता चौहान
हरिद्वार 30 अक्टूबर, 2025
महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारियों हेतु दिनाक 04 नवम्बर 2025 को राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर जनपद हरिद्वार के ब्लॉकों जिसमें ब्लॉक भगवानपुर में होटल रॉयल इन निकट पुलिस स्टेशन भगवानपुर, ब्लॉक रुड़की में सिद्धार्थ होटल रामनगर रुड़की, ब्लॉक बहादराबाद में सामुदायिक केंद्र फेज –1 शिवालिक नगर हरिद्वार में उद्योग कैम्प माटीकला बुनकर क्राफ्ट से संबंधित गोष्ठी कार्यक्रम एवं लघु उद्योग उत्पाद, हैण्डलूम, माटीकला उत्पाद प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु ब्लॉक भगवानपुर हेतु सहायक प्रबंधक अखलेश सती 8979881150, ब्लॉक रुड़की हेतु सहायक प्रबंधक मनिन्दर सिंह 7895593940 तथा ब्लॉक बहादराबाद हेतु सहायक प्रबंधक दिनेश चन्द्र आर्य 9690928759 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।






