

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत आज कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान का कार्य शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसी क्रम में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा ख़ान ने भी अपने पैतृक गांव नौघरा के मतदान केंद्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि — “मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। आप सभी निर्भीक होकर, शांतिपूर्ण माहौल में अपने मत का प्रयोग करें और एक सशक्त बिहार के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।”
उन्होंने आगे कहा कि कैमूर जिला सहित पूरे बिहार में इस बार विकास बनाम पिछड़ेपन की लड़ाई है, और जनता एक बार फिर सुशासन को चुनने के मूड में है। जमा खान ने मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन और सुरक्षाबलों का आभार व्यक्त किया तथा मतदाताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकलकर मतदान करें।
वहीं सुबह से ही चैनपुर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन की ओर से सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो सके।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)






