उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर : बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

मोहाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौत

सिद्धार्थनगर, टीम। मोहाना थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी एक वृद्ध की गुरुवार को बाइक की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

क्षेत्र के बरगदवा गांव निवासी नारायण (65) पुत्र लोरी अपने घर के सामने टहल रहे थे। इसी दौरान मोहाना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

 

सूचना पर पहुंची मोहाना पुलिस ने घायल वृद्ध को बर्डपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

मोहाना थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!