उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने की सफाई

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने शनिवार को एनसीसी दिवस मनाया। इस अवसर पर कैडेट्स ने कैंपस में सफाई की। चिकित्सक डॉ. अरुण द्विवेदी और डॉ. ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कैडेट्स को स्वयं की स्वच्छता के महत्व को बताते हुए इससे होने वाली बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी।एनसीसी दिवस पर एनसीसी के कैडेट कुशल त्रिपाठी और सांभवी चौधरी ने एनसीसी के गौरवपूर्ण इतिहास और कैडेट्स के विकास में एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी के एएनओ डॉ. प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी ने कैडेट्स को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने और कैडेट्स की भूमिका बताई कि किस प्रकार एनसीसी कैडेट्स न केवल अपना बल्कि पूरे समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट नागेंद्र यादव ने सभी को धन्यवाद दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!