
भुता थाना की बड़ी कार्रवाई — दीवार काटकर चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार!
बरेली थाना भुता पुलिस ने दीवार काटकर घर में घुसने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के माल और औजारों के साथ गिरफ्तार किया है 11 नवंबर की रात, ग्राम सिंघाई कलां में खुर्शीदा बेगम के घर की दीवार काटकर चोरी की गई थी।
घर से मोबाइल, इंजन का सामान, 11 हज़ार नकद और सोने के टॉप्स चोरी हुए।
सुबह 10:30 बजे
नगीरामपुर नहर किनारे से अनीस और बबलू को पुलिस ने दबोच लिया।
अनीस से मोबाइल + ₹1840,
बबलू से 9 रिंच और चोरी के औज़ार बरामद किए गए।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली
और यह भी बताया कि सोने के टॉप्स व नकदी को सस्ते दामों में बेचकर नशे और मौज-मस्ती में उड़ाया।
अनीस का तीन मुकदमों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
दोनों को जेल भेजा जा रहा है






