
बलौदाबाजार, 24 नवम्बर 2025।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने सोमवार को जिलेभर में स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता दर्ज की। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के निर्देशन में संचालित इस अभियान में विभिन्न थाना-चौकियों की संयुक्त टीमों ने मात्र 12 घंटे के भीतर 62 वारंट तामिल कर इतिहास रच दिया। इनमें 28 स्थाई वारंट और 34 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।
यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सुबह 4 बजे से शुरू किया गया। जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने पूरे अमले के साथ वारंटियों की धरपकड़ में जुट गए। टीमों ने रात के अंधेरे और भोर के समय संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कई महीनों से फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कई वारंटी देर रात घर लौटते थे और सुबह होने से पहले दोबारा फरार हो जाते थे। कुछ शातिर आरोपी पहचान छिपाकर सीमावर्ती जिलों में ठिकाना बनाकर रह रहे थे। पुलिस ने पहले इनके मूवमेंट, छिपने के स्थान और पुराने नेटवर्क की सूचनाएँ एकत्र कीं और फिर तड़के अचानक दबिश देकर कार्रवाई की।
अभियान के दौरान जिन प्रकरणों में वारंट तामिल किए गए, उनमें
एनडीपीएस एक्ट,
महिला उत्पीड़न,
मारपीट,
आबकारी एक्ट,
और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस टीमों ने तलाशी के दौरान कई वारंटियों को उनके घर, खेत, किराये के कमरों, रिश्तेदारों के घरों और अस्थायी ठिकानों से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
जिले में एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में वारंट तामिल होना पुलिस की रणनीति, समन्वय और टीमवर्क का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहना दी है एवं भविष्य में भी ऐसी सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
इस रिकॉर्ड धरपकड़ से अपराधियों में हड़कंप मच गया है तथा पुलिस की तत्परता और सख्त निगरानी का स्पष्ट संदेश पूरे जिले में गया है।






