A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

सेवानिवृत्ति के बाद आत्मसंतोष, व्यक्तिगत विकास, समाज सेवा पर ध्यान दें : सीएमडी

*धनबाद :* बीसीसीएल में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कंपनी के आधा दर्जन अधिकारियों तथा मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले चार कर्मचारियों सहित कुल 10 कार्मिकों को विदाई दी गयी.
कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में विदाई समारोह की अध्यक्षता बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की. अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, सीएमएस डॉ पूनम दुबे, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन) अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (प्रशासन) अर्पण घोष, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) शोभाजे कुजूर, विभागाध्यक्ष (कल्याण) किरण रानी नायक सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्यालय के अन्य महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मी के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के परिजन भी उपस्थित थे.
*सेवानिवृत्ति हर कर्मी के कार्यकाल की गौरवपूर्ण यात्रा की सार्थक पूर्णता*
सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कर्मी के लिए सेवानिवृत्ति उसके कार्यकाल की एक गौरवपूर्ण यात्रा की सार्थक पूर्णता है. सभी सेवानिवृत्त कार्मिकों को उनके जीवन के नए अध्याय के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद का समय आत्मसंतोष, व्यक्तिगत विकास और समाज के प्रति योगदान का होता है. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने अर्जित अनुभवों को नई पीढ़ी के साथ साझा करें, जिससे संगठनात्मक संस्कृति और कार्य दक्षता का निरंतर विकास हो सके.
*अनुभवों को संगठन, समाज के साथ साझा करें : डीपी*
निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों का योगदान बीसीसीएल की प्रगति और उपलब्धियों का अभिन्न हिस्सा रहा है. सभी कार्मिकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने, स्वयं को सक्रिय और उत्पादक बनाए रखने तथा अपने अनुभवों को संगठन और समाज के साथ साझा करने की सलाह दी.
कौन-कौन हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों, कर्मियों में महाप्रबंधक (खनन) अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेणुका शर्मा, मुख्य प्रबंधक (वित्त) विनोद कुमार, प्रबंधक (खनन) विजय कान्त पटेल, प्रबंधक (सर्वेक्षण) एसएम एजाजुल हक, अनिरुद्ध प्रसाद, रामानन्द, शिव बचन दास, माथुर रवानी, श्यामलाल रविदास. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (मानव संसाधन/जनसंपर्क) प्रणव ओझा ने किया.

Back to top button
error: Content is protected !!