उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

।। मेहदावल बाईपास पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर जानलेवा हमला में घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। मेहदावल बाईपास पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर जानलेवा हमला में घायल युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत।।

03 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

संतकबीरनगर यूपी।।क्षजिले में गोली से घायल गोरखपुर के युवक की उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात केजीएमयू लखनऊ में मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। लखनऊ में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की तैयारी चल रही है। इधर पुलिस शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र के रंदौली उर्फ मठिया गांव के रहने वाले 31 वर्षीय संतोष मणि त्रिपाठी उर्फ भोला तिवारी पुत्र काशीनाथ त्रिपाठी को पैसे के लेन-देन के विवाद में सोमवार की देर शाम खलीलाबाद शहर के मेंहदावल बाईपास पर हमलावरों ने गोली मार दी थी। घायल को लोग पहले जिला अस्पताल ले गए थे,जहां से रेफर किए जाने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। फिर वहां से गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, वहां से उसी रात लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराए। इधर पीड़ित पिता काशीनाथ त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने अनई निवासी आलोक सिंह, उसके भतीजे अमन सिंह, लल्ला शुक्ला निवासी बरदहिया बाजार, चंदन सिंह निवासी अततौरा कोतवाली खलीलाबाद व कुछ अन्य अज्ञात पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मंगलवार को मगहर तिराहे के मोहम्मठपुर कठार के पास से घटना में शामिल आरोपी रणवीर सिंह उर्फ आलोक सिंह और उसके भतीजे अमन सिंह, विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लल्ला शुक्ला निवासी परमेश्वरपुर थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर, वर्तमान पता बरदहिया बाजार खलीलाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि संतोष पति त्रिपाठी उर्फ भोला तिवारी के सिर में गोली फंसी हुई थी। परिजन मंगलवार की रात लखनऊ के अपोलों हॉस्पटिल से उसे रेफर किए जाने पर केजीएमयू ले गए,जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में ही हो रहा है। दर्ज मुकदमें में हत्या की धारा की बढोत्तरी की जाएगी। इस मामले के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!