
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। ढाई करोड़ की लागत से निर्मित पानी की टंकी का एक वर्ष में ही फटा पाइप।।
💫 सैफाबाद में हर घर जल योजना पूरी तरह से हुई धराशाही।
💫 एक ही वर्ष में पानी की टंकी का मुख्य पाइप फटना दे रहा बड़ा भ्रष्टाचार का संकेत।
💫 जे ई व ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पानी की टंकी का निर्माण कार्य।
06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बहादुरपुर – बस्ती ।। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना हर घर जल योजना ग्राम पंचायत सैफाबाद में पूरी तरह से धराशाही होती दिख रही है अर्थात जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी हर घर जल योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में पूरी तरह मस्त है जिससे प्रदेश सरकार की साफ सुथरी छवि धूमिल हो रही है । जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से गरीब परिवारों को हर घर जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और मजबूर होकर प्रदूषित जल का उपयोग करना पड़ रहा हैं । प्रदूषित जल का उपयोग करने से गरीब परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारी हो सकती है और गंभीर बीमारी जैसी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण मजबूर होकर प्रदूषित जल पीकर जीवन यापन कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत सैफाबाद में लगभग ढेड़ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पानी की टंकी का मुख्य पाइप एक वर्ष में ही फट गया है । टंकी का मुख्य पाइप फटने से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है । ग्राम पंचायत सैफाबाद में कई स्थानों पर सप्लाई भी बाधित है और अनेक स्थानों पर पाइप फटी हुई है जिससे पानी सप्लाई भी सुचारु रूप से नही हो पा रहा है । पानी सप्लाई ठीक करने के लिए ग्राम प्रधान विकास कुमार ने कई बार पानी टंकी के आपरेटर व जे ई से कहा है लेकिन आपरेटर व जे ई द्वारा पानी सप्लाई ठीक कराने में कोई रुचि नहीं लिया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत में अनेक स्थानों पर पानी भरा रहता है और आवागमन बाधित रहता है अर्थात् ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
आप सोच सकते हैं कि जब लगभग ढाई करोड़ की लागत से निर्मित पानी की टंकी की एक वर्ष बाद ही फट गई तो पानी की टंकी निर्माण कार्य में कितना भ्रष्टाचार हुआ होगा लेकिन जिले का कोई जिम्मेदार सुंधि लेने वाला नही है । आपरेटर भी मोटर चलाकर घूमने में मस्त रहता है उसको भी परवाह नहीं है कि जब मुख्य पाइप फटा है तो पानी कहां जायेगा । अब देखना यह है कि पानी की टंकी में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार मामले में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है ? जिसको लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है । उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान विकास कुमार ने बताया कि पाइप फटने की सूचना देने के लिए ऑपरेटर व जे ई के पास बार-बार फोन किया जा रहा है लेकिन आपरेटर व जेई ने कोई समुचित उत्तर नहीं दिया ।





















