
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किशनगढ़बास को दी 125 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात
सड़क, पेयजल, खेल, आवास व सामुदायिक सुविधाओं को मिला नया विस्तार
विकास, सहकारिता और जनकल्याण सरकार की प्राथमिकता – भूपेंद्र यादव
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट खैरथल-तिजारा | 6 दिसंबर
किशनगढ़बास क्षेत्र में शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य में 125 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का भव्य लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में सड़क, पेयजल, आवास, खेल, गौशाला, जल संरक्षण एवं शहरी–ग्रामीण आधारभूत ढांचे से जुड़ी अनेक योजनाओं की नींव रखी गई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश “सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास” के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। संविधान की भावना के अनुरूप सरकार गरीब, वंचित और ग्रामीण समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है।
डेयरी, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर
भूपेंद्र यादव ने बताया कि अलवर डेयरी को 350 करोड़ रुपये के नए संयंत्र की स्वीकृति दी गई है, जिसकी क्षमता 5 लाख लीटर प्रतिदिन होगी। इससे विशेषकर महिलाओं और पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने डेयरी कार्मिकों से नस्ल सुधार, चारा प्रबंधन और पारदर्शी संचालन पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
खैरथल में बनेगी इंटरनेशनल लेवल स्पोर्ट्स अकैडमी
खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री ने खैरथल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकैडमी की घोषणा की, जहां कुश्ती सहित अन्य खेलों का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही ई-लाइब्रेरी, खेल मैदान और रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर भी बल दिया गया।
चार बिंदुओं से मजबूत होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था
केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण विकास के लिए चार प्रमुख स्तंभ बताए—
1. कोऑपरेटिव बैंक को सशक्त करना
2. भूमि विकास बैंक को मजबूती
3. महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) का विस्तार
4. ई-लाइब्रेरी व खेल मैदान स्थापित कर युवाओं को सकारात्मक दिशा देना
बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि
महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए राजनीति को विकास–मुखी बनाना ही उनका संकल्प है।
रामहेत सिंह यादव ने कहा – क्षेत्र को मिली ऐतिहासिक सौगात
राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड का उद्घाटन किशनगढ़बास की वर्षों पुरानी जाम समस्या का स्थायी समाधान करेगा। उन्होंने किशनगढ़–खैरथल बाइपास को फोरलेन करने की मांग रखी, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
प्रमुख लोकार्पण व शिलान्यास
पं. दीनदयाल उपाध्याय बस स्टैंड – ₹4 करोड़
अंबेडकर भवन, भूरपहाड़ी – ₹48 लाख
MRF ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र – ₹201.61 लाख
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 – दर्जनों जल संरचनाएं
किशनगढ़बास शहर व 21 गांवों में पेयजल योजना – ₹7753 लाख
पीएचईडी व जल जीवन मिशन के अंतर्गत कई गांवों में नलकूप, जलाशय व पाइपलाइन
एमएसडीपी सद्भावना मंडप – ₹309.60 लाख
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा दर्जनों सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण (करोड़ों की लागत)

लाभार्थियों को मिला सीधा लाभ
पीएम आवास योजना 1.0 व 2.0 के तहत सैकड़ों लाभार्थियों को करोड़ों रुपये वितरित
पीएम एवं सीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण सहायता
297 पट्टे, गाड़िया लोहार योजना में 61 भूखंड वितरित
कार्यक्रम में कठूमर विधायक रमेश खींची, पूर्व विधायक जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नगर पालिका एवं पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
कुल मिलाकर, 125 करोड़ से अधिक की ये परियोजनाएँ किशनगढ़बास व खैरथल–तिजारा क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने वाली साबित होंगी।







