

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस
दिनांक : 06 दिसंबर 2025
● जिला पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया बड़ा खुलासा
● 02 अलग-अलग गिरोह के 01 बालक सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
● ₹10,80,000 कीमत की कुल 17 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
● बलौदाबाजार-भाटापारा व रायपुर जिले में कई चोरी की वारदातों का खुलासा
● नंबर प्लेट बदलकर, इंजन–चेसिस नंबर मिटाकर कर रहे थे मोटरसाइकिल का अवैध विक्रय
● पहचान छुपाने व गाड़ियों को स्टाइलिश दिखाने के लिए वाइजर–मडगार्ड बदलकर ‘किंग ऑफ हिरमी’, ‘कातिल AK-47’ जैसे नाम लिखते थे
● पूर्व में भी कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड – अब फिर गिरफ्त में
● चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी
कैसे पकड़े गए आरोपी?
जिले में लगातार बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने साइबर सेल टीम को विशेष कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
टीम ने –
✔ तकनीकी विश्लेषण
✔ विभिन्न थानों से प्राप्त जानकारी
✔ घटनास्थल के CCTV फुटेज
✔ मुखबिरों की सूचना
✔ पुराने चोरों का क्राइम रिकॉर्ड
के आधार पर दो सक्रिय चोर गिरोह का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उन्होंने पेशेवर तरीके से चोरी करना स्वीकार किया —
मोटरसाइकिल चुराकर उसका नंबर प्लेट बदलना, इंजन–चेसिस नंबर मिटाना और दूसरे जिलों में बेच देना उनका तरीका था।
बरामदगी व आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों से 17 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी कुल कीमत ₹10,80,000 है।
चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों की भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है।
आज दिनांक 06.12.2025 को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
प्रकरण विवेचना में है।
गिरफ्तार आरोपी
1. टिकेश्वर उर्फ राजा यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम हिरमी, थाना सुहेला
2. योगेश यादव उर्फ सर्किट, उम्र 18 वर्ष, निवासी रामसागर वार्ड, भाटापारा शहर
3. भानु वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना भाटापारा ग्रामीण
4. 1 विधि से संघर्षरत बालक





