
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटरी पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद ने सोमवार को अपने कार्यालय में पाँच थानों के थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन और वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
पुलिस निरीक्षक आजाद ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध पर नियंत्रण, पुराने मामलों के शीघ्र निपटान तथा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उन्होंने आगामी नए वर्ष के मद्देनज़र पिकनिक स्पॉट्स और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की पैनी निगरानी रखने, तथा रात्रि गश्ती को तेज करने का निर्देश दिया।निरीक्षक ने कहा कि रात्रि में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की आवाजाही पर पुलिस कर्मी पूछताछ अवश्य करें। चौक-चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने, ट्रिपल लोडिंग पर कार्रवाई, तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराधी प्रायः बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग करते हैं, इसलिए थाना क्षेत्रों में नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाए, जिससे दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण हो सके।बैठक में बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी जनार्धन रावत, रमुना थाना प्रभारी आकाश कुमार सिंह और बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे।
















