
रांची:सर्कुलर रोड रांची (हरिओम टॉवर के सामने)ली डिजाईर 5 वीं तल्ला स्थित *हुनर कला* (आर्ट एंड स्कील डेवलेपमेंट सेंटर) के तत्वावधान मे 20.12. 2025 को हुनर कला प्रशिक्षण सेंटर के ग्राउंड फ्लौर में *एक दिवसीय कार्निवल 2025* का आयोजन सेंटर के संस्थापक डॉ.मधु मिश्रा के निर्देशन मे किया गया है जिसका मुख्य उद्वेश्य वैसी महिलाएं एवं पुरुष जो अपने अपने घरों में व्यापार करती हैं उनको आर्थिक रूप से शसक्त करना और समाज में अलग पहचान बनाना।
कार्निवल का आयोजन 20 दिसंबर को 11 बजे दिन से 08 बजे रात्रि तक होगा।
जिसमें 20 स्टॉल होंगे। कार्निवल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी। कार्निवल समाप्ति के पूर्व सभी हुनरवाजों को प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।
हुनर कला सेंटर में पेंटिंग प्रवीण कर्मकार,फिल्म मेकिंग एंड एक्टिंग डॉ.सुशील अंकन,आर्ट एंड क्राफ्ट डेजी सिन्हा,मधुबनी पेंटिंग गौरी झा,योगा,वाटर योगा, नृत्य कला जया कर्मकार द्वारा सिखाई जाती है।ज्ञातव्य हो की उपरोक्त सभी विधाओं पर प्रशिक्षण जारी है।इसके पूर्व आज सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाकार्य के लिए छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा को हुनर कला सेंटर की ओर से सम्मानित किया गया।
डॉ.मधु मिश्रा(संस्थापक)
धन्यवाद।
हेल्पलाइन:6207862869
















