A2Z सभी खबर सभी जिले की

हर्षोल्लास से मनाया विश्व ध्यान दिवस

हर्षोल्लास से मनाया विश्व ध्यान दिवस
ढाबर स्थित कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल में परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी बेंगलुरु के तत्वाधान में बहन सुश्री नम्रता सागर के मार्गदर्शन मे विश्व ध्यान दिवस 2025 मनाया गया।
संस्था प्रधान लादू सिंह भाटी ने बताया कि 21 दिसंबर को विश्व भर में आयोजित होने वाले विश्व ध्यान दिवस पर स्थानीय विद्यालय में ध्यान दिवस का आयोजन किया गया।
समारोह में ज्योति सागर आर्ट ऑफ लिविंग टीचर और गौरव सागर आर्ट ऑफ़ लिविंग वालंटियर ने विद्यालय के बच्चों को ध्यान के बारे में अवगत कराया तथा जीने की कला के बारे में बच्चों को ज्ञान दिया। सुश्री नम्रता सागर ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ जीवन जीने की कलाओं को धरातल पर उतर कर बच्चों के साथ सहभागिता निभाई सुश्री सागर ने बताया कि आज के समय में विश्व भर में मानव जाति परेशानी व तनाव से पीड़ित है इन दोनों से मुक्ति पाने का एक ही मार्ग योग और आर्ट ऑफ लिविंग है।बच्चों ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और तनाव को दूर करने के विभिन्न प्रकार के टिप्स सीखे।संस्था प्रधान लादू सिंह भाटी ने आर्ट ऑफ लिविंग के तीनों सदस्यों का आभार व्यक्त किया और बताया कि भारत का नाम योग और ध्यान में विश्व भर में चर्चित है पूरी दुनिया के लोग इस पवित्र धरा पर योग और ध्यान के लिए अपना समय निकाल कर इस विधा को सिखाने हेतु भारत आते हैं।
समारोह में दौलत सिंह,चिमना राम देवासी, दीपेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह, कृष्णदेव सिंह, सोहन गुणपाल, तारा राम,राजेंद्र सिंह,राखी सिह,विक्रम सिंह, यूशी परिहरिया, निरमा, आनंद कंवर, रीनू कंवर,निरमा, के साथ साथ जनप्रतिनिधि शायर मल सुथार भी उपस्थित हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!