A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

जनपद स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पी०एच०सी० टिकरा एवं पी०एच०सी० खप्टिहा ब्लॉक मऊ का निरीक्षण किया गया।

जनपद स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पी०एच०सी० टिकरा एवं पी०एच०सी० खप्टिहा ब्लॉक मऊ का निरीक्षण किया गया।

चित्रकूट 22 दिसंबर 2025

जनपद स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पी०एच०सी० टिकरा एवं पी०एच०सी० खप्टिहा ब्लॉक मऊ का निरीक्षण किया गया।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के अन्तर्गत मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा क्रियान्वित अतिमहत्वाकांक्षी योजना पर आम जनमानस को प्रत्येक रविवार के दिन समाज के वंचित लोगों को एक ही बैनर तले उपचार मुहैया कराये जाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 28 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 01 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया।
जनपद स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पी०एच०सी० टिकरा एवं पी०एच०सी० खप्टिहा ब्लॉक मऊ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत की तथा मरीजों से मेले में अधिक से अधिक लाभ दिया जायेगा। उनके द्वारा बताया गया कि सभी मरीजों की निःशुल्क जाँच औषधि आदि की सुविधा दी जाती है तथा यदि मरीज गम्भीर रोग से ग्रस्त है तो उन्हें उच्च चिकित्ख इकाईयों पर संदर्भित कर उपचार कराया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पी०एच०सी० के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से मेले का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार कराने, आशा एवं आशा संगिनी को अपने क्षेत्रों में लाभार्थियों को रविवार को आयोजित होने वाले मुख्य मन्त्री आरोग्य मेले के लिए जागरूक करते हुए अधिक से अधिक जनमानस को मेले के लाभ दिलाने, चिकित्सालय में साफ-सफाई, सभी औषधि एवं जाँचों की उपलब्धता एवं मेले को प्रभावी बनाने हेतु साज-सज्जा कराने के निर्देश दिये।

Back to top button
error: Content is protected !!