

सागर,निवाड़ी , सहायक संचालक लोक शिक्षण सागर श्री एम. कुमार की अध्यक्षता में जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्यों की बोर्ड परीक्षा परिणाम में वृद्धि के उद्देश्य से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के प्रारंभ में चालू शैक्षणिक सत्र की अर्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम, गत वर्ष के बोर्ड परीक्षाफल तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम में वृद्धि के लिए जिले द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। सहायक संचालक श्री कुमार ने गत वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों से संवाद कर उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी ली। साथ ही, जिन विद्यालयों का गत वर्ष परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा, उनसे इस वर्ष निर्धारित लक्ष्यों पर चर्चा की गई।
बैठक में बी.के. पुरोहित, एस.एस. श्रीवास्तव, कुलदीप आनंद, विनय दीक्षित, अभिषेक पांडे एवं रामकुमार सोनी सहित अन्य प्राचार्यों ने अपने-अपने विद्यालयों में परीक्षा परिणाम सुधार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा की।
जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेष श्रीवास्तव ने सभी प्राचार्यों से विभाग द्वारा उपलब्ध शैक्षणिक सामग्री का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने विद्यालयों में अनियमित रूप से उपस्थित रहने वाले छात्रों की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपने के निर्देश भी दिए।
सहायक संचालक एम. कुमार ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य केवल छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण कराना नहीं, बल्कि उसका सर्वांगीण विकास होना चाहिए। साथ ही, पिछले तीन वर्षों के टॉपर विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां विद्यालय की गैलरी में प्रदर्शित करने तथा प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ सके।
बैठक में एडीपीसी एच.एस. वर्मा, संदीपनी विद्यालय के प्राचार्य अरुण चतुर्वेदी, भगवत सिंह खंगार, आकाश खरे सहित जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
















