A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘प्रशासन गाँव की ओर’ अभियान की समीक्षा

जिले की शासकीय संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : सीईओ रोहन सक्सेना सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

निवाड़ी, कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा (टीएल) बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गाँव की ओर” अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।
शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शासकीय संस्थाओं में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अधिकारियों के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं।
अधिकारियों के निरीक्षण की समीक्षा
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 24 दिसंबर 2025 को प्रशासन गाँव की ओर अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर शासकीय संस्थाओं की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।
टीएल बैठक में सीईओ श्री सक्सेना ने अधिकारियों से निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में स्वच्छता, छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति, भवन की स्थिति, पेयजल, बिजली, शौचालय, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, मीनू एवं शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की।
आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीएचआर, नाश्ता, मध्याह्न भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति तथा छात्रावासों में स्वच्छता, पेयजल, बिजली, रसोई व्यवस्था एवं शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
अच्छा कार्य करने वाली संस्थाएं होंगी सम्मानित
सीईओ श्री सक्सेना ने निर्देशित किया कि जिन शासकीय संस्थाओं में संचालन एवं क्रियान्वयन गुणवत्ता पूर्ण पाया गया है, वहां के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिन संस्थाओं में अनियमितताएं पाई गई हैं, उनके विरुद्ध नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जिले की शासकीय संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा
बैठक में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। सीईओ श्री सक्सेना ने अधिकारीवार 50 दिवस एवं 1000 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण पर विशेष जोर दिया। साथ ही 7 एवं 8 अक्टूबर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस एवं कलेक्टर–पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!