
नगर परिषद नरवाना की हाऊस की मिटिग हुई संपन्न
नरवाना
नरवाना नगर परिषद बैठक मुकेश मिर्धा चेयरपर्सन नगर परिषद नरवाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मीटिंग में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कोहाड भी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।इसके अलावा सभी पार्षद मौजूद रहे। पार्षदों ने अपने अपने वार्ड के विकास के मुद्दों को उठाया और विकास कार्यों के लिए उचित मात्रा में फण्ड उपलब्ध करवाने के लिए अपनी मांगों को मुखरता से चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा व कार्यकारी अधिकारी रविन्द्र कोहाड के सामने रखा। पार्षदों के बीच में काफी तीखी नौक झोक हुई। सभी पार्षदों ने अपने वार्ड के विकास कार्यों के लिए उचित मात्रा फण्ड उपलब्ध जल्द से जल्द करवाने के लिए बोला जिससे उनके वार्ड के विकास कार्य जल्द से जल्द पुरे हो सके।
















