
मैहर।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला महिला एवं बाल विकास विभाग, मैहर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं समाज में इस सामाजिक कुरीति की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में बाल विवाह को समाज के लिए घातक बताते हुए इसके उन्मूलन हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति समाज की जिम्मेदारी को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
















