
धनबाद:पुराना बाजार निवासी उपेंद्र सिंह के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिसभा रोड स्थित कार्यालय एवं दुकान को तीन दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस जारी किया है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम की टीम पुराना बाजार पहुंची और हरिसभा मंदिर और प्रभात होटल के मध्य स्थित दो भूखंड पर बने एक दुकान और राजनितिक पार्टी के कार्यालय को खाली करने से सम्बन्धित नोटिस को दीवार पर चस्पा किया। नोटिस के तहत निगम ने कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह को तय समय पर दुकान एवं कार्यालय खाली नही करने की स्थिति में उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
बतादें कि उपेंद्र सिंह द्वारा कई वर्षो से नगर निगम के दो भूखंड पर अवैध कब्ज़ा कर दुकान और राजनितिक पार्टी का कार्यालय संचालित करने की शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने निगम को जांच करते हुए सरकारी संपत्ति को जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। निगम द्वारा विभागीय जांच में सरकारी भूमि पर उपेंद्र सिंह द्वारा अवैध कब्ज़ा सत्यापित हुआ जिसके बाद निगम अब संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई में जुटा है।


















