
धमतरी- धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत उड़ीसा सीमा से लगे ग्राम बोरई में महिला के निधन के बाद उत्पन्न धर्मातरण से जुड़ा विवाद आखिरकार सुलझ गया। क्रिसमस डे के अवसर पर देर रात तक चली ग्राम स्तरीय बैठक के बाद आपसी सहमति बनी, जिसके पश्चात शुक्रवार सुबह हिंदू रीति-रिवाज से साथ महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
विवाद की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार देर शाम पुलिस एवं प्रशासन की टीम मृतिका के परिजनों को साथ लेकर पुनः ग्राम बोरई पहुंची। इसके बाद गांव के पांचों मुहल्लों के ग्रामीणों की एक आपात बैठक आयोजित की गई, जो देर रात तक चली।
बैठक में यह सहमति बनी कि यदि मृतिका का परिवार ईसाई धर्म त्यागकर अपने मूल धर्म में वापस आकर हिंदू परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार करता है। तभी गांव में अंतिम संस्कार की अनुमति व दी जाएगी। अन्यथा शव को गांव में दफनाने की अनुमति नहीं होगी। इस सहमति के बाद शुक्रवार सुबह करीब बजे शव को ‘गांव के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां विधिवत हिंद रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान ग्राम सरपंच, गांव के प्रमुखजन, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि, पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पूरे घटनाक्रम ‘के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा कड़़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।







