
इटवा बीआरसी परिसर में शुक्रवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। इस दौरान 34 बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें ‘निपुण लक्ष्य’ की प्राप्ति पर विशेष जोर दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने विद्यालयों में बच्चों के ठहराव और ‘निपुण लक्ष्य’ प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने छात्र नामांकन में वद्धि करने और नामांकन अंतर को कम
करने, साथ ही जीपीईपी (ग्राम पंचायत शिक्षा योजना) को पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, डीबीटी पोर्टल पर आधार सत्यापन से संबंधित लंबित मामले (जैसे ‘नॉट वेरिफाइड’, ‘स्टूडेंट आधार पेंडिंग’, ‘डुप्लीकेट’, ‘सस्पेक्टेड’, ‘नॉट सीडेड’) की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे के साथ विद्यालय में न्यूनतम 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और पोर्टल पर फोटो अपलोड करने पर भी चर्चा हुई।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक्सपोजर विजिट, मिशन कंपोजिट ग्रांट 2025-26 का उपयोग, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत निर्माण कार्य, और आउट ऑफ स्कूल बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज करने की समीक्षा की गई। मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के संचालन, फल, दूध और सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के वितरण, तथा रसोइयों की मासिक उपस्थिति पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
विभागीय टैबलेट के समुचित उपयोग, छात्र उपस्थिति पंजिका और एमडीएम पंजिका को डिजिटाइज करने, तथा आईसीटी लैब के सुचारू संचालन और समय सारणी को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने की स्थिति की समीक्षा की गई। जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण, मलबे के निस्तारण और किसी भी
दुर्घटना की आशंका को देखते हुए सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कर उपभोग प्रमाण पत्र जमा करने के निर्देश दिए गए।
जनवरी 2026 में कक्षा 1 व 2 में थर्ड पार्टी द्वारा ‘निपुण आकलन’ के संबंध में भी चर्चा हुई। विद्यालयों में शिक्षक संदर्शिका, साप्ताहिक शिक्षक ट्रैकर, कार्यपुस्तिका ट्रैकर, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर और शिक्षक डायरी के भरे जाने की स्थिति की समीक्षा की गई। टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री), प्रिंटरिच सामग्री, बिग बुक और गणित किट जैसे 34 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में करुणेश मौर्य, मो इमरान, ओमप्रकाश, बालजी मौर्या, बसंतु, प्रदीप मिश्रा, देवेंद्र गौड़, ओंकार नाथ साहनी और शैलेंद्र प्रकाश सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।






