
27 वर्षो बाद भाजपा को मिली दिल्ली मे प्रचंड बहुमत, कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न

आरा (भोजपुर)। दिल्ली विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा भोजपुर के कार्यकताओं और नेताओं में खुशी का माहौल है।सुबह नौ बजे से ही सभी कार्यकर्ता टेलीविजन से चिपके थे और जैसे ही दिल्ली चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आने लगा, लोग घर से निकल कर खुशी मनाने लगे।वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व मे रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर परिसर मे भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने जुटान कर पटाखे छोड़े, एक दूसरे को अबीर लगाए और मिठाईयां बाँटी।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद, जेपी नड्डा जिन्दाबाद आदि गगनचुंबी नारे लगाए।उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता ने 27 वर्षो बाद भाजपा को प्रचंड बहुमत दी है, जिससे दिल्ली मे भी डबल इंजन का सुशासन सरकार बन रही है।बिहार मे हम एनडीए गठबंधन मजबुत स्थिति में है और 2025 लोकसभा चुनाव मे हम निश्चित रूप से 225 के लक्ष्य को पार करेंगे।वहीं बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में जनता का जनादेश भाजपा के पक्ष मे आया और वहाँ जनता का सरकार बनेगी।केजरीवाल का हार वहाँ गली-गली मे शराब का दुकान खोलने और खराब नीति के कारण हुआ। वहीं भाजपा नेता संजय टाईगर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से ऊब चुकी थी और उनसे मुक्ति पाना चाहती थी।अब दिल्ली भी विकास करेगा।कार्यक्रम में कौशल विद्यार्थी, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, ई.धीरेन्द्र सिंह, पुनम कुशवाहा, अशोक शर्मा, विभु जैन, संतोष चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, जीतु चौरसिया, धीरज स़िह, निशांत सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र सिंह, धनंजय तिवारी, सुशील मिश्रा, मुन्ना सिंह, संतोष तिवारी, संतोष पांडेय, संजय सिंह, रवि कुमार, प्रतिक चंद्रवंशी, राजीव रंजन तिवारी, मृत्युंजय तिवारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।



