A2Z सभी खबर सभी जिले कीनरसिंहपुरमध्यप्रदेश

नरसिहपुर जिला अस्पताल मे रोगी कल्याण समिति की बैठक

कलेक्टर श्रीमती पटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक

बैठक में सर्वसहमति से पारित हुए कई प्रस्ताव

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता और विधायक श्री विश्वनाथ‍ सिंह पटेल की विशेष मौजूदगी में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर की रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वसहमति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका नरसिंहपुर श्री नीरज दुबे, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी, डॉ. जीसी चौरसिया, डॉ. राहुल नेमा, डॉ. प्रियंका नेमा, डॉ. देवेन्द्र रिपुदमन सिंह, डॉ. रिचा मिश्रा, श्री राकेश जैन, ग्राम करताज के दानदाता श्री सौरभ शंकर दुबे, समिति के अन्य सदस्य, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू और अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

बैठक में सर्वसहमति से जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के परिसर में रोशनी के लिए 10 नग सोलर लाईट व एक नग हाई मास्क लाईट लगाए जाने के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सामने वाली बाउंड्रीवाल एवं भवन के पीछे कटीले तारों की फेसिंग लगाए जाने, मेन गेट में गेट/ वैरियर एवं काउकैचर लगाए जाने के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में अनुमानित 3 लाख 90 हजार रुपये के लगभग 20 नग नए सीसीटीव्ही कैमरे, अनुमानित 68 हजार रुपये की राशि से एक नग एनव्हीआर सिस्टम क्रय करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

बैठक में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए ड्रिकिंग वाटर एरियाफिल्टर यूनिट सहित बनाए जाने, दंत चिकित्सा इकाई एवं अन्य विभाग में सिफ्ट करने के लिए एवं आवश्यकतानुसार रेनोवेशन कार्य कराए जाने की अनुमति के लिए प्रस्ताव अनुमोदित किए गए। एम्बुलेंस वाहनों के सुचारू रूप से संचालन के लिए रोगी कल्याण समिति मद से आउटसोर्स के माध्यम से एक वाहन चालक रखने, वर्ष 2022- 23 में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर को एनक्यूएएस राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्राप्त होने के उपरांत भारत सरकार द्वारा इंसेटिव की राशि 25 लाख 26 हजार 315 रुपये प्राप्त हुई है, उक्त राशि में से 25 प्रतिशत राशि का इंसेटिव का भुगतान पदस्थ अधिकारी- कर्मचारियों को प्रदाय किया गया, उक्त प्रदाय की गई राशि और एनसीडी कार्नर के लिए एक नग ऑटोमेटिक आर्म-इनबी.पी. ऑपरेटर्स क्रय किए जाने का अनुमोदित किया गया। इसके अलावा औषिधीय भंडार कक्ष में सेंट्रल एसी सिस्टम लगाए जाने के लिए एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश

Back to top button
error: Content is protected !!