A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

बचरा–पतरातु मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, युवती गंभीर।।

बचरा–पतरातु मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, युवती गंभीर।।

रिपोर्टर/राशीद अंसारी

खलारी। कोयलांचल क्षेत्र के बचरा–पतरातु मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा कोले रेलवे स्टेशन के समीप बुचाडीह गांव के तीखे मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन समेत फरार हो गया।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर महतो, पिता राजनाथ महतो, निवासी ग्राम उलातु, थाना बुढ़मू, जिला रांची के रूप में की गई है। वहीं घायल युवती की पहचान 19 वर्षीय लीलावती कुमारी, पिता लालमोहन महतो, निवासी ग्राम किरीगढ़ा, थाना केरेडारी, जिला हजारीबाग के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा–साली बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परमेश्वर महतो अपनी साली लीलावती कुमारी के साथ बाइक से भुरकुंडा परीक्षा केंद्र जा रहा था। इसी दौरान बुचाडीह गांव के पास तीखे मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में परमेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लीलावती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही हैंदेगीर पुलिस पिकेट की गश्ती टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को पिपरवार स्थित बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने परमेश्वर महतो को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल लीलावती कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया।

इधर, घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजन घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बचरा–पतरातु मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने तथा घायल युवती के समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मार्ग पर कोयला लदे भारी वाहनों की तेज रफ्तार आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सूचना पाकर आजसू पार्टी के पिपरवार नगर अध्यक्ष बिनोद सिंह, मोहन महतो, सोहर महतो, धीरेंद्र शर्मा, उमेश मेहता, कृष्णा यादव, संतोष महतो, काशीनाथ महतो, अरुण सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं एनडीए कार्यकर्ताओं ने इस घटना की जानकारी विधायक रोशन लाल चौधरी को दी। विधायक ने केरेडारी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली सहायता और मुआवजा शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की।

सड़क जाम की सूचना पर हैंदेगीर पुलिस पिकेट और केरेडारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस द्वारा सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लगभग पांच घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया, जिसके बाद मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है और मृतक के परिजनों के लिखित बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक परमेश्वर महतो के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चे और वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button
error: Content is protected !!