A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा

30 हजार का इनामी गिरफ्तार थाना प्रभारी शिवा के बिछाए जाल में फंसा बदमाश l

गोबिंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही NDPS ACT के मामले में 8 महीने से फरार 30000 हजार के तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रीवा  विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को स्टाफ सहित मिली बड़ी सफलता 1000 शीशी कोरेक्स के जब्ती के मामले में 30000 हजार के 8 महीने से फरार तीन आरोपीयो को दो अलग-अलग मामलों में किया गिरफ्तार थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 234/23 ,309/23, धारा 8/21,22 NDPS, 5/13 औषधि अधिनियम के तहत आरोपी. देवेंद्र द्विवेदी पिता माधव प्रसाद द्विवेदी उम्र 63 वर्ष निवासी बांसा देवीन टोला

.2. अजीम खान उर्फ नूर पिता अब्बास खान उम्र 25 वर्ष निवासी गोविंदगढ़

3. तालिब खान पिता हामिद खान उम्र 24 वर्ष निवासी गोबिंदगढ़ सभी थाना गोविंदगढ़ पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया था जो उक्त आरोपी मामले में लगातार फरार चल रहे थे मुखबिर की सूचना पर थाना गोविंदगढ़ की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जाहा से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

कार्यवाही में मुख्य भूमिका

थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ,उप निरी.सुशील सिंह स.उपनिरी.आर.जी वर्मा स. उपनिरी. संतोषी सिंह प्रधान आर.गंगा सेन, आर.विपिन सिंह आर.रवि बुनकर आर.राहुल पाण्डेय आर.उपेन्द्र सिंह बघेल,आर. कौशलेंद्र सिंह आर.सुंदरम मिश्रा आर. नीलेश सै. सुधाकर मिश्रा ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!