A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

प्राण प्रतिष्ठा भंडारे के साथ हुआ एक कुड़िय महायज्ञ का समापन

 

फोटो भगवान नरसिंह जी को लगाया छप्पन भोग

धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया की रिपोर्ट।

धार/बरमंडल- नृसिंह मंदिर में जीर्णोद्धार के पश्चात शिव परिवार , राधाकृष्ण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ। यज्ञाचार्य पंडित सुनील शर्मा (भानगढ़ वाले) के आचार्यत्व में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही एक कुंडीय हरिहर महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई तत्पश्चात नगर चौरासी का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन रात्रि मे धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए वहीं रात्रि में पंडित सुनील शर्मा के मुखारविंद से दो दिवसीय नृसिंहजी के मायरे का आयोजन भी किया गया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व महायज्ञ अंतर्गत मुख्य यजमान हीरालाल लूणाजी चावड़ा , प्रथम शाकल्य यजमान बाबूलाल लूणाजी चावड़ा , द्वितीय शाकल्य यजमान रामचंद्र चंपालालजी खांकरिया , भगवान नृसिंहजी के अभिषेक के लाभार्थी रतनलाल कनीरामजी पटेल , भगवान राधाकृष्ण प्राण प्रतिष्ठा लाभार्थी गोपाल राधेश्याम जी गोठिया ,शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के लाभार्थी वरदीचंद नंदरामजी चावड़ा , मुख्य ध्वजा के लाभार्थी बाबूलाल उंकारलालजी विंध्या चौधरी , प्रथम आरती के लाभार्थी सुरेशचंद्र पुंजराजजी , समरथ छोगालालजी , दिलीप चौधरी रहेंगे साथ ही प्रथम भोग के लाभार्थी मोतीलाल लूणाजी चावड़ा , प्रथम चवर के लाभार्थी बगदीराम खांकरिया , प्रथम बार हार पहनाने के लाभार्थी कैलाशचंद्र रामरतनजी कलाकार , प्रथम पोशाक के लाभार्थी मांगीलाल हीरालालजी चौधरी ,प्रथम बार घंटी बजाने के लाभार्थी शालिग्राम रणजीत जी पाटीदार , प्रथम बार पौछा लगाने के लाभार्थी विजय चंपालाल जी चौधरी ने लाभ लिया। समापन दिवस पर आयोजित विशाल नगर चौरासी में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भोजन महाप्रसादी का लाभ लिया।

फोटो राधाकृष्ण एव शिव परिवार

Back to top button
error: Content is protected !!